Article

NEET पेपर एक बार फिर 'लीक', मोदी की चुप्पी पर राहुल और प्रियंका गाँधी ने साधा निशाना

 06 May 2024

रविवार को आयोजित NEET का पेपर एक बार फिर कथित रूप से लीक हो गया है। कांग्रेस नेता राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी ने पेपर लीक के मामले में प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पेपर लीक की ख़बर ट्रेंड कर रही है। राहुल गाँधी ने कहा कि सरकार के निक्कमेपन की क़ीमत युवा अपने भविष्य की बर्बादी से चुका रहा है। कई यूज़र्स ने पेपर लीक होने का दावा किया है। बिहार और राजस्थान में कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। हालाँकि NEET परीक्षा को आयोजित कराने वाली नेशनल टेस्ट एजेंसी (एनटीए) ने पेपर लीक की ख़बरों का खंडन किया है।



राहुल गाँधी ने क्या कहा


 कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “NEET परीक्षा का पेपर लीक होने की ख़बर 23 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं और उनके परिवारों के सपनों के साथ धोखा है। 12वीं पास कर कॉलेज में दाख़िले का सपना संजोये छात्र हों या सरकारी नौकरी के लिए संघर्ष कर रहे होनहार युवा, हर किसी के लिये मोदी सरकार अभिशाप बन चुकी है।”  उन्होंने कहा कि युवा और उनके परिवार अब समझ चुके हैं कि ज़ुबान चलाने और सरकार चलाने में फ़र्क होता है।

राहुल गाँधी ने कांग्रेस के ‘न्याय घोषणापत्र’ में किये गये वादों को दोहराते हुए कहा, ‘कांग्रेस का संकल्प है कि सख़्त क़ानून बनाकर युवाओं को पेपर लीक होने से मुक्ति दिलायी जायेगी। छात्रों को स्वस्थ और पारदर्शी माहौल देना कांग्रेस की गारंटी है।


प्रियंका गाँधी ने क्या कहा

प्रियंका गाँधी ने भी NEET पेपर लीक होने पर भाजपा सरकार को घेरा है। उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, “एक बार फिर से NEET का पेपर लीक होने की खबरें आ रही हैं। देश के 24 लाख युवाओं के भविष्य के साथ फिर से खिलवाड़ हुआ है। पिछले दस सालों से करोड़ों होनहार युवाओं के साथ चल रहा यह सिलसिला बंद होने का नाम नहीं ले रहा है। क्या देश के प्रधानमंत्री इस पर कुछ कहेंगे? युवाओं को बहलाने के लिए संसद में पेपर लीक के ख़िलाफ़ क़ानून पास हुआ था। वह कानून कहां है? लागू क्यों नहीं होता?”

प्रियंका गाँधी ने कहा कि यही कारण है जिसकी वज़ह से बेरोज़गारी और नौकरियों में भ्रष्टाचार इस चुनाव का सबसे बड़ा मुद्दा है। हमारे न्याय पत्र का संकल्प है कि पेपर लीक बंद होगा। भर्तियां कैलेंडर के हिसाब से निकलेंगी। ख़ाली पद भरे जायेंगे। युवाओं के भविष्य के साथ यह खिलवाड़ बंद होगा और कांग्रेस ये करके दिखायेगी।


कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने क्या कहा

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि बिहार में NEET का पेपर लीक होने की ख़बरें हैं। इसके अलावा राजस्थान में पेपर के ग़लत सेट बाँटे जाने की भी शिक़ायत है। पिछले सात सालों में 70 से अधिक पेपर लीक हुए हैं जिसके कारण 2 करोड़ युवाओं का भविष्य ख़राब हुआ है। कई राज्यों में पेपर लीक के ख़िलाफ़ क़ानून होने के बाद भी पेपर लीक पर लगाम नहीं लगायी जा सकी है। जयराम रमेश ने बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा और उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा का भी उदाहरण दिया है।


देश में कई जगहों से NEET पेपर के ख़िलाफ़ शिक़ायतें

पेपर लीक को लेकर पटना में सात लोगों को गिरफ़्तार किया गया है। राजस्थान के कोटा में भी कुछ लोगों को पकड़े जाने की ख़बर है। कई जग़ह हिंदी माध्यम के छात्रों को इंग्लिश माध्यम के पेपर दे दिये गये । राजस्थान में कई जगहों पर असली कैंडिडेट के बजाय दूसरे कैंडिडेट को परीक्षा देते हुए पकड़ा गया है। ख़बर है कि NEET की परीक्षा कराने में कई गिरोह शामिल हैं।